रायपुर। राजधानी रायपुर में पीलिया कहर बनकर टूटा है. पीलिया से यहां एक और महिला की मौत हो गई है. नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम लोग भुगतने को मजबूर हैं. अब तक रायपुर में 3 महिलाओं की मौत पीलिया से हो चुकी है. यहां पीलिया से हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह कैंप लगाए हैं और लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
बता दें कि आज जिस महिला की मौत हुई है, उसका नाम अलका लिमजे है. वो कांपा की रहने वाली है. काफी दिनों से वो बालाजी अस्पताल में भर्ती थी. 28 वर्षीय मृतका की 11 महीने की बच्ची है. कांपा के रहनेवाले लोगों का गुस्सा नगर निगम के खिलाफ फूट पड़ा है. उन्होंने कहा कि निगम की टीम सिर्फ जांच करके चली जाती है, कुछ करती नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां पाइपलाइन गंदगी में है, पानी गंदा आ रहा है और बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है.
बता दें कि इससे पहले एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. वहीं दूसरे केस में जुड़वां बच्चों को जन्म देकर एक प्रसूता ने दम तोड़ दिया था. दोनों मृतक महिलाओं को पीलिया था.