एन.के.भटेले,भिंड। जिले के लहार कस्बे में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा हटाने गए प्रशासनिक अमले पर एक समाज विशेष के लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया। प्रशासनिक अमले पर पथराव किया और जमकर कीचड़ और गोबर फेंके। साथ ही जेसीबी मशीन पर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को जलाकर मारने का प्रयास किया गया।

दरअसल लहार कस्बे के वार्ड नंबर 14 में सरकारी जमीन पर समाज बिशेष के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया था। साथ ही शासकीय जमीन पर बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति लाकर रख दी थी। प्रशासन को अतिक्रमण के बारे में जानकारी मिली तो आज नगर पालिका और प्रसासनिक अमले के साथ एसडीएम केवी विवेक अतिक्रमण हटाने पहुंचे और मूर्ति को हटाने का प्रयास किया। समाज विशेष के लोग महिलाओं बच्चों समेत बड़ी तादाद में लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को ना हटाने की जिद पर अड़ गए। एसडीएम द्वारा समझाइश के बाद भी लोग नहीं मानें तो प्रशासन ने मूर्ति हटाने का प्रयास किया। समाज विशेष के लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासनिक अमले पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। कच्ची झोपड़ी में आग लगाकर एसडीएम को जलाकर मारने का प्रयास किया गया।

साथ ही प्रशासन पर पथराव कर और गोबर और कीचड़ फेंके। काफी देर चले हंगामें के बाद एसडीएम ने जब सख्त लहजे में लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने और आग से जला कर एसडीएम को मारने का प्रयास की धारा में मामला दर्ज कराने की बात कही। तब जाकर उपद्रवियों की समझ में आया और अपनी गलती स्वीकार करते हुए मामला दर्ज न कराने की बात पर प्रतिमा उठाने की स्वीकृति दे दी। एसडीएम ने भी मामले को वहीं पर रफा-दफा कर बाबा अंबेडकर की मूर्ति को प्रशासन ने शासकीय जगह से हटवा दिया। एसडीएम ने अभी तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

एन.के.भटेले,NEWS 24 BHIND

94257-53209

खबर लल्लूराम के लिए भी है।