अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने नमाज पढ़ने की कोशिश की है. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिकर 3 लोग मंदिर परिसर में दाखिल हुए और नमाज पढ़ने की कोशिश की. जिसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ा. इनमें दो लड़के और लड़की शामिल थी. तीनों कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ये लोग कौन हैं और कहां से आए थे.

बताया जा रहा है कि ये तीनों राम मंदिर के गेट D1 से परिसर में दाखिल हुए. इसके बाद सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने के लिए युवक बैठ गया. पुलिसवालों ने उसे उसे ऐसा करते देखते ही हिरासत में ले लिया. युवक कश्मीरी वेशभूषा में थे. पकड़े गए एक युवक का नाम अबू अहमद शेख बताया जा रहा है. जो कि कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है. वहीं लड़की नाम सोफिया है. दूसरे लड़के का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या में नॉनवेज खाना बेचने पर बैन, होटल-ढाबा और होम-स्टे पर भी ये नियम लागू, उल्लंघन किया तो…

रोकने पर करने लगे नारेबाजी

परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने जब तीनों को रोका, तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. हालांकि, इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी या बयान सामने नहीं आया है.