रायपुर। तेज रफ्तार वैन ने स्कूली बच्चों से भरी हुई आॅटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी की आॅटो बुरी तरह पलट गई. इस घटना में आॅटो में सवार 9 बच्चों को चोटें आई हैं. घटना राजधानी के आनंद नगर इलाके की हैं. संजीवनी 108 कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से हादसे के बाद एबुंलेंस पहुंचने में बीस मिनट की देरी हो गई. तब तक चोटिल बच्चे बीच सड़क में छटपटाते रहे.

बताया जा रहा है कि होलीक्राॅस स्कूल की आॅटो में 11 बच्चे सवार थे. बच्चे घर लौट रहे थे. इस दौरान आनंद नगर के करीब तेलीबांधा मेन रोड पर तेज रफ्तार वैन ने आटो को अपनी चपेट में ले लिया. घायल बच्चों को करीब के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज चर रहा है. डाॅक्टरों का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. बच्चों को बाहरी चोटे आई हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है.

आॅटो से बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के नियम कायदें बने हुए हैं. निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चों को आॅटो में बिठाने को लेकर पाबंदी है, बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन की ओर से दी जाने वाली आॅटो सेवा हो या फिर निजी आॅटो सेवा तय संख्या से ज्यादा बच्चे बिठाए जा रहे हैं. हालांकि इस घटना के बाद यकीनन प्रशासन की सख्ती देखने की उम्मीद की जा रही है.