रायपुर। मौसम बारिश को देखते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में तय हो जाएगा कि धान खरीदी का अंतिम तारीख को आगे बढ़ाना है कि नहीं. अगर बढ़ाना है तो आगे कितने दिन के लिए यह भी आज तय हो जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि बेमौसम बारिश से कितना धान खराब हुआ, कितना धान भीगा है, इसका आधिकारिक आंकड़ा नहीं है.

मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी का निरीक्षण करने के लिए मंदिर हसौद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि धान खरीदी कहीं रूकी नहीं है. बारिश की वजह से थोड़ी दिक़्क़त हुई है, किसानों को परेशानी हुई है, इसी को देखने के लिए अभी मैं धान खरीदी केन्द्र जा रहा हूं. और ये भी देखूंगा कि एक लाख टन कैसे रोज खरीदी हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम पर्याप्त धान की सुरक्षा के लिए पैसा देते हैं, वहां पानी की रखरखाव बचाव के लिए अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर कार्रवाई किया जाएगा.

मंत्री भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह आरोप लगाने से पहले बताना चाहिए कि वह कितने धान खरीदती थी, 60-65 लाख मीट्रिक टन. हम कितना खरीद रहे हैं, इसको देखना चाहिए, और अपने आपका आंकलन करना चाहिए. फिर कुछ भी बयानबाजी करना चाहिए. मंदिर हसौद धान खरीदी केंद्र का अमरजीत भगत ने निरीक्षण किया. इस दौरान धान ढंके हुए मिले, लेकिन नीचे रखी हुई धान की बोरियां गीली हुई है. धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.