रायपुर. पुलिस ने बीती रात फर्जी सीआईडी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एक नया तथ्य सामने आया है. फर्जी CID बनकर सेक्स रैकेट पकड़ने पहुंचे आरोपियों में एक आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला मंत्री है. जिसका नाम सूरज टंडन बताया जा रहा है. आरोपी दौंदेखुर्द में उपसरपंच भी है.

बीते कल की शाम प्रार्थी दीपक साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भाठागांव बी एस यू पी कॉलोनी में रहता है एवं पढ़ाई करता है. 31 अगस्त को करीबन शाम 7:00 बजे पचपेड़ी नाका के पास प्रार्थी से एक महिला और तीन पुरुष मिले जो अपना नाम अनुपमा त्रिपाठी, सूरज टंडन, प्रकाश देवहरे एवं रोहित सिंह बताए तथा अपने आप को CID अधिकारी होना भी बताया.

उक्त व्यक्तियों ने प्रार्थी से कहा कि रावतपुरा कॉलोनी ओम विहार फेस-01 में इंदर सिंह ठाकुर के मकान में अवैध देह व्यापार धंधा हो रहा है. जहां रेड कार्रवाई करने जाना है जिसमें गवाह के रूप में तुमको चलना है. फिर सभी व्यक्ति प्रार्थी को साथ में लेकर रावतपुरा फेस-01 लेकर गए. मकान में दबिश दिए. जहां एक महिला एवं उसके पति सामने वाले कमरे में मिले. जिन्होंने अपना नाम पूनम वह अभिषेक बताया. उक्त व्यक्तियों द्वारा पूनम एवं अभिषेक को तुम लोग देह व्यापार चलाते हो कहकर आरोप में लगाते हुए धमकाने लगे.

 

साथ ही दोनों का मोबाइल फोन अपने पास रख लिए. कार्रवाई नहीं करने हेतु उन लोगों के द्वारा पूनम व अभिषेख से 10 लाख रुपए की मांग करने लगे. प्रार्थी ने इस बात पर एतराज किया तो उक्त व्यक्ति प्रार्थी को बोले तू भी 2 लाख रुपए दे नहीं तो तेरे को भी देह व्यापार के आरोप में कार्रवाई कर देंगे बोलकर डराने लगे. सभी व्यक्ति CID के नाम का कार्ड पहने हुए थे जो फर्जी लग रहे थे.

तब प्रार्थी ने पैसा इंतजाम करता हूं बोलकर बाहर निकला. इसी दौरान क्राइम ब्रांच थाना टिकरापारा की टीम द्वारा देह व्यापार की सूचना पर उपरोक्त मकान में दबिश देने पहुँच गई. जहां पुलिस टीम को व्यापार करा रहे दलाल वह महिला पुरुषों के अतिरिक्त उपरोक्त फर्जी CID अधिकारी भी मिले. पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियों ने स्वयं को क्राइम इंवेस्टिगेशन डिटेक्टिव व मानव अधिकार का सदस्य बताते हुए दिल्ली की CID टीम का सदस्य बताने लगे.

छापा मारने गई पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करने लगे. टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि लोग फर्जी CID अधिकारी बनकर मकान में आए थे और महिला दलाल से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना टिकरापारा में धारा 384, 419 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. उन्हें गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है.

गिरफ्तार आरोपी

अनुपमा त्रिपाठी पिता रत्नदेव त्रिपाठी, उम्र 32 साल, निवासी-भाटागांव, रायपुर.

प्रकाश देवहरे पिता देव प्रसाद देवहरे, उम्र 22 साल, निवासी-दोंदे खुर्द, रायपुर.

सूरज टंडन पिता श्रीलाल टंडन, उम्र 26 साल, निवासी दोंदे खुर्द, रायपुर.

रोहित सिंह पिता कुंजबिहारी सिंह, उम्र 33 साल, निवासी-भाटागांव, रायपुर.