कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। बिशप पी सी सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पी सी सिंह को 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया था। जेल भेजने से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। ईओडब्ल्यू पी सी सिंह से पूछताछ कर रही थी।

आय से अधिक संपत्ति एवं मिशन स्कूल के लिए आवंटित जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने वाले अरबपति बिशप पीसी सिंह विदेश भागने की फिराक में था। यदि वे आज नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार नहीं होते तो भागने में सफल हो सकते थे। ईओडब्ल्यू की पूछताछ में उसके विदेश भागने का खुलासा हुआ है। पूछताछ में कई अहम जानकारी ईओडब्ल्यू  को मिली है। बता दें कि ईओडब्ल्यू  की रेड में दो करोड़, दो लाख, 95 हजार रुपए की एफडी मिली है।

बिशप के 174 बैंक खाते भी मिले है। 174 में से 128 खाते बिशप और परिवार के नाम पर है। 46 खाते स्कूलों के नाम निकले है। बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है। डी कम्पनी कनेक्शन की भी पूछताछ होगी। रियाज भाटी से दोस्ती के राज भी निकाले जाएंगे। बिशप को मिलने वाली फंडिंग की भी जांच होगी। गौरतलब है कि बिशप पीसी सिंह को आज ही नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। बिशप पर तमाम एजेंसियां नजर बनाए हुए थी। दिल्ली से बेंगलुरु और बेंगलुरु के बाद नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा था।

बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांडः SIT टीम पहुंची स्कूल, पुलिसकर्मी बसों की भी कर रहे जांच, इधर सरकार ने स्कूल मालिक को किया तलब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus