नई दिल्ली। कोरोना संकट में केंद्र सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन अवधि में बढ़ोतरी की है. अबकी बार यह 31 मई तक चलेगा. इस दौरान पहले तीन लॉकडाउन की तुलना कही छूट दी गई है, तो कहीं कड़ाई बरती गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद रोज पहले कोरोना संकट को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी, जिसमें तमिलनाडु और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की थी. इन मांगों पर गौर करते हुए और देश की स्थिति को देखते हुए चौथी बार लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.

लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दी है, लेकिन इसके लिए दोनों राज्यों की सहमति को अनिवार्य बताया गया है.

अंतरराज्यीय मूवमेंट पर पहले भी छूट दी गई थी, लेकिन बंदिशें ज्यादा थी, अबकी बार कुछ हद तक छूट दी गई है. वहीं लॉकडाउन में लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा राज्यों को रेड, आरेंज और ग्रीन जोन का निर्धारण करने की छूट दी गई है, लेकिन केंद्र सरकार की सहमति लेनी होगी.