रायपुर। लखीमपुर खीरी में मारे गए किसान के परिजनों को छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. छत्तीसगढ़ और पंजाब की कांग्रेस सरकार ने यह कदम मुख्यमंत्रियों के लखीमपुर पहुंचने से पहले किया है. बता दें कि राहुल गांधी के लिए साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विमान से लखनऊ पहुंच चुके हैं. कांग्रेस नेता लखनऊ से लखीमपुर जाएंगे.