लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के 70 दिनों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. मंत्रालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम ने अब तक किये गए फैसलों और कामकाज के बारे में बताया.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि 25 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्जा माफ़ किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने ये काम तब किया, जब प्रदेश का खजाना खाली था. उन्होंने कहा हमें 25 दिसंबर को भाजपा ने ऐसा राज्य सौंपा था, जो किसानों की आत्महत्या में नंबर वन था. जो महिला अपराध के मामले में नंबर वन था. ऐसे राज्य को हमने पटरी पर लाने का काम किया है.

सीएम ने कहा कल तक 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा,  जय किसान ऋण माफी योजना के तहत 55 लाख किसानों का कर्ज माफ़ करने का लक्ष्य है.  उन्होंने बताया कि सरकार ने 76 दिनो मे 83 वचन पूरे किए हैं.  पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.  प्रदेश मे अभी एससी एसटी को 22.5% और पिछङो को 14 फीसदी आरक्षण मिल रहा है.   उद्योगो के लिये हर सेक्टर की अलग निवेश नीति होगी.  इन्दौर में कन्फेक्शनरी पार्क बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि उनकी सरकार की मंशा है कि वो प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बनाए. वहीं गारमेंट सैक्टर पर भी सरकार का फोकस है. वहीं इंदिरा किसान ज्योति योजना शुरू की गई है. इसके तहत दस हॉर्स पावर तक के पंपों के लिए आधी दरों पर बिजली की सुविधा दी गई है. अब किसानों को हर साल प्रति हॉर्स पावर 1400 रुपए के बजाए 700 रुपए ही देने होंगे. व्यवस्था में परिवर्तन के लिए हमने काउंसिल ऑफ गुड गर्वेंनस बनाई है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधा.  उन्होंने 15 साल तो केंद्र सरकार से पांच साल का हिसाब देने की मांग की. वहीं देश के सुरक्षा के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार को कोसा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में देश में कई बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं है. संसद से लेकर पुलवामा में किसकी सरकार के वक्त हमला हुआ. ये सबको पता है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया. भाजपा देश को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रही है. पिछले 70 सालों में देश सुरक्षित नहीं था यह कह देना गलत है, यह जो राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने आए हैं एक स्वतंत्र सेनानी का नाम नहीं बता सकते हमें उम्मीद है.  जिस तरह मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास रखा था उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में बहुत अच्छा परिणाम आने वाला है. व्यापम के आरोपियों पर कार्यवाही ज़रूर होगी. एयर स्ट्राइक पर सबूत के सवाल पर बोले सीएम हमले में जो कार्यवाही हुई है उसे जनता के सामने पेश करने में क्या बुराई हैं.