रायपुर। बिलासपुर में रविवार की रात पुलिस अधिकारियों की बार पार्टी की खनक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच गई है. उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी से इस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
बता दें कि बिलासपुर के मेग्नेटो मॉल स्थित भूगोल बार में रविवार रात को स्थानीय पुलिस के अधिकारी पार्टी कर रहे थे. इस दौरान रात 11 बजे महिला पुलिस अधिकारी अपने पति के साथ पहुंची थी, जहां समय को लेकर बाउंसर से विवाद हो गया. पुलिस अधिकारी होने का हवाला देने के बाद भी बाउंसर ने बार में जाने नहीं दिया. इस पर बात इतनी बढ़ी कि बाउंसर का महिला पुलिस अधिकारी के अधिकारी पति से झूमाझटकी हो गई.
घटना को देखते हुए बार के अंदर पार्टी कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी. जब तक सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचती बाउंसर फरार हो चुका था. इसके बाद पुलिस अधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंचे. इधर बाउंसर की तलाश शुरू हुई. लेकिन बाउंसर अपना मोबाइल बंद कर फरार हो चुका था. इधर इस घटनाक्रम के बाद सिविल लाइन थाने में पुलिस अधिकारी डटे रहे, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. मामला डीजीपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने बिलासपुर एसपी ने जानकारी मांगी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक