बैंगलुरू। कर्नाटक चुनाव में बड़ा मोड़ आ गया है. कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि अगर कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन होता है, तो मुख्यमंत्री जेडीएस से होगा. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात कर उन्हें पूरे हालात की जानकारी दी थी. कांग्रेस को जैसे ही लगा कि वो बहुमत से बहुत दूर है और भाजपा बहुमत के बेहद करीब है, उसने अपनी रणनीति शुरू कर दी है. बता दें कि एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी उस स्थिति में मुख्यमंत्री होंगे, अगर कांग्रेस और जेडीएस मिलकर सरकार बनाती है.
बता दें कि भाजपा को 104 सीटें, कांग्रेस को 78 और जेडीएस प्लस को 38 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इधर अभी एचडी कुमारस्वामी अपने पिता एचडी देवगौड़ा से मिलने पहुंचे हैं. वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे. गौरतलब है कि अगर कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन होता है, तो 116 सीटें गठबंधन को मिलेंगी.
जेडीएस प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा है कि कर्नाटक में 18 मई को शपथग्रहण समारोह होगा. कहीं न कहीं जेडीएस ने भी साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस से समर्थन ले रहे हैं. इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर और जेपी नड्डा बैंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं राज्यपाल ने कहा है कि जब तक पूरी सीटों के नतीजे नहीं आ जाते हैं, तब तक वे किसी पार्टी को न्योता नहीं देंगे.
येदियुरप्पा का दिल्ली दौरा रद्द
इधर येदियुरप्पा का दिल्ली दौरा रद्द हो गया है. वहीं जश्न मना रहे भाजपाईयों की चेहरे पर शिकन दिखाई देने लगी है. जश्न में भंग पड़ गया है.
लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही भांप लिया था सियासी समीकरणों को
आपको बता दें कि जब सभी चैनल अकेले दम पर भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे थे और भाजपाई जश्न मनाने में लगे थे, तब लल्लूराम डॉट कॉम ने भाजपा को कम सीटें मिलने की बात कह दी थी. बदलते सियासी समीकरणों को भी लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही भांप लिया था.
ये भी पढ़ें-
जीत के जश्न के बीच बड़ा सवाल , क्या कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत से कुछ सीट पीछे रह जाएगी भाजपा