शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 अगस्त तक उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी, यानी 15 अगस्त तक कांग्रेस टिकट वितरण का काम कर देगी. राहुल गांधी ने इस संबंध में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को निर्देश दिए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार बनी तो महिला और कमजोर को सताने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. कल उन्होंने रायपुर, सीतापुर और पेन्ड्रा में सभाओं को संबोधित किया था और केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल के इस दौरे को कांग्रेस का प्रदेश में एक तरह से चुनावी शंखनाद माना जा रहा है.