राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दमोह उपचुनाव के परिणाम की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होते जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 8 वें राउंड में भी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। 8 वें राउंड की गिनती के बाद वे 4964 वोटों से वो आगे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को अपने घर में हार का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा प्रत्याशी अपने गांव की बूथ में 98 वोट से हार गए।
सैयद जफर ने कहा, “दमोह में कांग्रेस के अजय टंडन की बढत 8 राउंड के बाद भी जारी लगभग 4964 मतो से आगे गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपने गृह से ही हार गए केंद्र क्रमांक 12 परअजय टंडन को 206 वोट मिले जबकि राहुल सिंह लोधी को मात्र 108 वोट ही मिल सके वह 98 वोट से अपने ही गांव के बूथ पर हार गए।”
दमोह में कांग्रेस के अजय टंडन की बढत 8 राउंड के बाद भी जारी लगभग 4964 मतो से आगे गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपने गृह से ही हार गए केंद्र क्रमांक 12 परअजय टंडन को 206 वोट मिले जबकि राहुल सिंह लोधी को मात्र 108 वोट ही मिल सके वह 98 वोट से अपने ही गांव के बूथ पर हार गए
— Syed Zaffar (@SyedZps) May 2, 2021