पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा.अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने निकली 4 महिलाओं का अब अंतिम संस्कार किया जायेगा. क्योंकि ये महिलाएं अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होती उसके पहले ही रास्ते में ही मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. इन महिलाओं को इस बात का आभास भी नहीं रहा होगा की वे जा तो रही है अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने, लेकिन उनके लिए ही अब अंतिम संस्कार कार्यक्रम रखा जायेगा.

जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत हो गई है. घटना अब से कुछ समय पहले की बताई जा रही है. यह हादसा तब हुआ जब दंतेवाड़ा शहर में शंखिनी-डंकिनी नदी पर बने आंवराभाटा रेलवे ब्रिज को 6 महिलाएं पैदल पार कर रही थी.

इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर किरन्दुल से विशाखापटनम लौह अयस्क भरकर मालगाड़ी आ गई. मालगाड़ी को अपनी ओर आता देख 6 में से 2 महिलाएं नदी में कूद गई. जिन्हें बाद में बचा लिया गया. लेकिन 4 महिलाएं मालगाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी महिलाएं कुपेर गांव की रहने वाली थी जो किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने कारली जा रही थी. मृतक महिलाओं में रामबती,जमली,सोनी और बुकको बाई है. वही नदी में कूदने वाली महिला का नाम पांडे और मंगलदई है जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए दन्तेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराय गया है.घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

बाद दें कि इस नदी पर बने रेलवे पुल पर पैदल चलने वालों के लिए भी रेलवे पुल से लगाकर एक सकरा पुल बनाया गया है. लेकिन ये महिला उस पुल का उपयोग न करते हुए रेलवे ट्रेक का उपयोग कर रही थी जिसके चलते वे हादसे का शिकार हो गई. वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्ट में बाद शव को उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया जायेगा.