शब्बीर अहमद, भोपाल। चुनाव आयोग की ओर से मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय कर ली गई है। यहां 10 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी वहीं, 13 जुलाई को मतगणना पूरी होने के बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव कराया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का दामन थाम लिया है। मप्र विधानसभा ने भी 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी, इसलिए अब इस पर उपचुनाव होगा।

मध्यप्रदेश में तीन और सीटों पर जल्द उपचुनाव की संभावना है। इनमें शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा है।अब वे केंद्र में मंत्री बन चुके हैं उम्मीद है जल्द वहां भी चुनाव का ऐलान होगा। वहीं विजयपुर और बीना विधानसभा सीट को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। कांग्रेस के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है जिसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। कांग्रेस नेता दोनों बागी विधायकों को लेकर कानूनी सलाह ले रहे है जिसके बाद मानसून सत्र के दौरान वो विधानसभा सचिवालय से दल बदल को लेकर शिकायत करेंगे।

व्हाट्सऐप पर युवती ने व्यापारी से की दोस्तीः सीधे मिलने बुलाया और कमरे में उतरवाए कपड़े, फिर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H