वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) जेएल त्रिपाठी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की मौजूदा चयन प्रक्रिया को चुनौती दी है. याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
उत्तर प्रदेश के वर्तमान डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को सात नामों का पैनल भेजा है, जिसमें से तीन नामों का चयन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसमें 1986 बैच के अधिकारी जेएल त्रिपाठी का नाम इस सूची में नहीं है. जबकि ग्रेडेशन सूची के अनुसार त्रिपाठी राज्य में तीसरे वरिष्ठतम अधिकारी हैं.
यही कारण है कि उन्होंने कोर्ट की शरण ली है. याचिका में उन्होंने कहा है कि उनसे जूनियर अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं, जबकि उन्हें सूची से बाहर रखा गया है, जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.