अजय गुप्ता,कोरिया. यहां एक युवक कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां एक घर में अचानक घर के अंदर ही बिजली गिरी, इसके चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है और एक युवक घायल हो गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के सोनहत थाना के माधोरा गांव का है . घटना के बाद से ही आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और आनन-फानन में ग्रामीणों ने मृतक और घायल को गोबर के गड्ढे में भी डाला,लेकिन फिर भी मृतक का गोबर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
इसके बाद घायल को पास के सोनहत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने मृतक का नाम हरिशचंद्र चेरवा उम्र 50 वर्ष और घायल युवक का नाम हृदय चेरवा उम्र 25 बताया है. फिलहाल घायल का उपचार जारी है.