रायपुर। विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है. छत्तीसगढ़ में इसके दस्तक के साथ ही न्यायालय पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए हाईकोर्ट ने भी एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी के मुताबिक जिला न्यायालय रायपुर, गरियाबंद, तिल्दा, राजिम, देवभोग में लंबित मामलों की सुनवाई टाल दी गई है. जिन तिथियों में मामलों की सुनवाई की जानी थी उसके लिए न्यायालय ने नई तिथियों की घोषणा कर दी है.

न्यायालय द्वारा कहा गया है कि उक्त अवधि में अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई की जाएगी. जिसमें जमानत संबंधी मामले, स्थगन के मामले, रिमान्ड कार्य और अन्य अत्यावश्यक प्रकरण शामिल हैं. रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि वकीलों और पक्षकारों को कहा गया है कि उन्हें इन तिथियों में न्यायालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है वे आगामी तारीख में न्यायालय में उपस्थित हों.