मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए गुरुवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के 7 ठिकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ED जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई दापोली रिसॉर्ट मामले से जुड़ी है. ED ने मामले में आरोपी अनिल परब के खिलाफ भी नया केस दर्ज किया है. अनिल परब से जुड़ी एक खास बात जानकर आपको हैरानी होगी. ये महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में ऐसे तीसरे मंत्री हैं जिनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख गिरफ्तार किया था.
अनिल देशमुख के अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क और मनी लॉन्ड्रिग के केस में जेल की सजा काट रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने हाल ही के दिनों में केंद्रीय जांच ब्यूरो को मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ शिकायत दी थी.
इसे भी पढ़ें : RAID NEWS : गुटखा-पान मसाला के 19 फर्मों में छापेमारी, मिला बड़ा झोल
नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें मुंबई के एक थाने में अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया. उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया था. बता दें कि राणा के लोकसभा की विशेषाधिकार समिति को अपनी शिकायत देने पर समिति ने उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें