रायपुर. एक निजी हॉटल में चल रही कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक 4 घंटे तक जारी रही है. बैठक में सरकार को घेरने मुद्दे तय किए गये हैं. जानकारी के अनुसार 12 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई है.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्याशी चयन को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है. आगामी 3 महीने के लिए कार्यक्रम भी निर्धारित किये गए हैं.

बैठक में पीएल पुनिया, अरुण ओरांव, चंदन यादव, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, शिव डहरिया, कमला मनहर, गंगा पोटाई, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, पुष्पा सिंह, राजेन्द्र तिवारी, मोहम्मद अकबर, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल समेत पार्टी के अन्य कई आला कमान मौजूद थे.