कुमार इंदर, मुकेश सेन, जबलपुर/टीकमगढ़। जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने मिलकर बीती रात मत्स्योद्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार के घर पर छापा मार कार्रवाई की, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है, वहीं अभी जांच में और संपत्ति का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

दरअसल ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि, मत्स्योद्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार पिछले कई सालों से एक ही जगह पर जमी हुई है और अकूट दौलत भी जमा की है। शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने जांच में पाया कि, मीना रैकवार लगभग 22 साल से मत्स्योद्योग सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर है, और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर बेमानी संपत्ति जमा कर रखी है। जांच में पता चला है कि, रिश्वत का पैसा समिति के सदस्यों में बराबर बाँटा जाता है।

फिलहाल ईओडब्ल्यू ने जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज़ कर लिया है। मामले की जांच निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति कृषि भूमि भू खंड क्रय करने ज़ेवर व वाहन क्रय करने बैंक लाकर बैंक बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus