हेमंत शर्मा. रायपुर. संविलियन और समायोजन की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य बाल श्रमिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने आज सिर मुंडवा कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. संघ के महिलाकर्मियों ने भी अपना सिर मुंडवा कर सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध जताया है.

छत्तीसगढ़ राज्य बाल श्रमिक कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर विगत 26 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. संघ का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती ये अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश से 1350 कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं.

विरोध प्रदर्शन करते 26 दिवस बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से संघ की मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे बौखलाए संघ कर्मियों ने आज अपना सिर मुंडवा कर विरोध प्रकट किया है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xB3XOB021UQ[/embedyt]