नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर दो बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. इसमें वैधानिक और विनियामक अनुपालन (statutory & regulatory compliance) से जुड़े विषयों पर जानकारी दी जाएगी.
ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के वजह से देश और दुनिया की गतिविधियां थम गई हैं, ऐसे में सरकार से बड़े आर्थिक पैकेज की उम्मीद की जा रही है. वित्त मंत्री ने इस तरह पैकेज बनाए जाने की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में मंगलवार को खासतौर से वैधानिक और विनियामक अनुपालन पर जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही है.