भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक हादसा हो गया है. भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट 3 के कन्वेयर ब्लेट में मरम्मत कार्य के दौरान आग लग गई. इस दौरान निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक की आंशिक रूप से झुलसने की खबर है.

सीएम भूपेश बघेल का कोरोना पर बड़ा बयान, कहा- हम तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे, लॉकडाउन होगा अंतिम विकल्प...

उन्हें इलाज के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया. जहां से सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना पर फायर कर्मियों और विभाग के कर्मचारियों ने 20 मिनट में काबू पा लिया.

भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर सेंटर इन प्लांट 3 के कन्वेयर बेल्ट क्रमांक 112 में शटडाउन लेने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था. आज निरीक्षण के लिए महाप्रबंधक प्रणब कुमार पहुंचे थे. 12:40 बजे के लगभग कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई. इस दौरान उपस्थित महाप्रबंधक इस आगजनी की घटना में आंशिक रूप से चपेट में आ गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए संयंत्र के भीतर स्थित में मेडिकल पोस्ट ले जाया गया.

CG BIG BREAKING: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव, CM भूपेश बघेल ने उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी

संयंत्र प्रबंधन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट 3 में कन्वेयर गैलरी में बेल्ट क्रमांक 112 में शटडाउन लेकर मरम्मत का कार्य चल रहा था. इस दौरान लगभग 12.30 बजे, बेल्ट 112 में आग लग गई.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला