वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। निलंबित सीनियर आईपीएस जीपी सिंह की याचिकाओं पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जीपी सिंह के अंतरिम राहत की मांग पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी मांगी है. सरकार के जवाब आने के बाद ही अंतरिम राहत को लेकर सुनवाई होगी. मामले की अगली सुनवाई अब मंगलवार को होगी.

बता दें कि आय के अधिक संपत्ति की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरों ने उनके सरकारी आवास के साथ-साथ प्रदेश के अलावा दीगर प्रदेश में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें आय के अधिक संपत्ति के मिले पुख्ता सबूतों के बाद मामला दर्ज किया गया था. वहीं दस्तावेजों की जांच के बाद सरकार के खिलाफ षड़यंत्र की बात सामने आने पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.