हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं। शहर की गलियां बरसाती पानी से लबालब है। प्रदेश में अभी भी बारिश जारी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तेज बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

मंगलवार शाम से इंदौर में हो रही तेज बारिश को देखते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इंदौर कलेक्टर ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए है कि जो स्कूल आज से प्रारंभ हो चुके हैं उसके संचालक सभी छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचा कर अवकाश घोषित करें।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। विभिन्न क्षेत्रों में रहवासियों से मुलाकात कर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। नगर निगम अमले द्वारा देर रात ही विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को दुरस्त किया जाएगा है।

शहर में हुई 2 घंटे झमाझम बारिश

मंगलवार देर शाम अचानक तेज बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। शहर के कई इलाके हुए जलमग्न। बताया जाता है कि लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया। इंदौर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। जलभराव के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई क्षेत्रों में वाहन बहने की घटनाएं भी सामने आई है। जिला प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। नगर निगम कंट्रोल रूम पर अधिकारी तैनात किए गए हैं।

प्रेमिका ने पति और देवर के साथ मिलकर प्रेमी को दी मौतः घर बुलाकर खिलाई खाना, शराब भी पिलाई, नशे में सोने के बाद तीनों ने मिलकर मौत के घाट उतारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus