ग्वालियर. होमगार्ड सैनिक द्वारा खुद को गोली मारने के बाद हड़कंप मच गया. घटना के बाद सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतक का नाम ओमप्रकाश यादव है, जो कि ग्वालियर संभाग आयुक्त के बंगले पर तैनात था. इसी बीच उसने आज सुबह बंगले के दरवाजे पर शासकीय बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना तत्काल यूनिवर्सिटी थाना को दी गई साथ ही मामले से पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक अत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.