रायपुर. कस्टमर सेटिस्फेक्शन कैटेगरी में रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट फिर देश में नंबर वन बन गया है. देशभर के 51 एयरपोर्ट में माना स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को चुना गया है.

देश के 51 एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए रायपुर एयरपोर्ट ने अपनी यह जगह बनाई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हाल ही में जारी सर्वे रिपोर्ट में रायपुर एयरपोर्ट को कस्टमर्स ने सुविधाओं के मामले में सर्वश्रेष्‍ठ बताया है.

रायपुर शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर माना में बना यह एयरपोर्ट यात्रियों की संख्‍या की दृष्टि से देश का 28वां सबसे व्‍यस्‍त एयरपोर्ट है. यदि हवाई जहाजों की उड़ानों की संख्‍या की बात की जाए, तो यह देश में 31वें क्रम पर आता है.

रायपुर एयरपोर्ट के नाम से पहचाने जाने वाले इस एयरपोर्ट का नाम 24 जनवरी 2012 को स्‍वामी विवेकानंद एयरपोर्ट किया गया था. स्‍वामी विवेकानंद ने अपनी किशोरावस्‍था में दो साल रायपुर में बिताए थे और उसी की याद में इसका यह नामकरण किया गया.