रायपुर. राजधानी में लगातार जिस्मफरोशी का धंधा फल-फुल रहा है. रात तो रात दिन में भी सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने लगा है. गोलबाजार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेंट्रल लॉज में अचानक दबिश देकर दो युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही होटल मालिक की भूमिका भी संदिग्ध होने के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है. फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक युवक-युवती कहाँ से हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि जिस्मफरोशी के लिए मेट्रो सिटी की लड़कियां दिनों-दिन राजधानी की ओर रुख कर रही हैं.
जिस्म के कारोबार चलाने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसने प्रयास कर रही है. सप्ताहभर के भीतर ही राजधानी में सेक्स रैकेट के कई मामलों का पर्दाफाश हुआ है. हालाँकि राजधानी वासियों का कहना है कि सेक्स रैकेट पर लगाम लगाने पुलिस के ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.