नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 23 दिसंबर को बैठक बुलाई है. मीटिंग के एजेंडा में संगठन और ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान फोकस में रहेगा.

इस बैठक में महासचिव, राज्य प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं को बुलाया गया है. केसी वेणु गोपाल ने आदेश जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक दोपहर ढाई बजे से अकबर रोड मुख्यालय में होगी.

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के बाद तीनों मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बैठक होगी.

देखिए आदेश की कॉपी-