रायपुर। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर राजधानी में चल रहे नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. जिसके तारतम्य में मुखबिर के जरिए, पैट्रोलिंग और सूचना संकलन कर संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ लोगों के पास चार पहिया वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 91 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया. जिसको जगदलपुर से लाकर बिलासपुर ले जा रहे थे. चारों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप और कार की भिड़ंत, 3 की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल
बता दें कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार में गांजा रखकर विधानसभा की ओर जा रहे है. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप पार्टी लगाकर वाहन की पतासाजी की. जिसके बाद टीम ने वाहन को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकरी स्थित नहर पुलिया के पास आता देख रूकवाने का प्रयास किया. लेकिन गाड़ी न रोकते हुए तस्करों मे रफ्तार और तेज कर ली. जिसके बाद वाहन का पीछा किया गया और घेराबंदी करते हुए वाहन और गांजे सहित चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया.
इसे भी पढे़ं : IPL : कमाई के मामले में ये क्रिकेटर्स हैं सबसे आगे, 2008 से अब तक इतनी की है कमाई, जानिए कितनी है सैलरी …
हिरासत में लेने के बाद चारों से पूछताछ की गई. जिसमें चारों का नाम केश राठौर, संजय वर्मा, कृष्णा साहू एवं धनंजय वर्मा होना बताया. चारों तस्कर गांजा को जगदलपुर से लाकर बिलासपुर ले जाना बताया गया है. टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी में कार से प्लास्टिक के अलग-अलग 19 पैकेटों में 91 किलो 590 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी कुल कीमत 7,32,720/- है, वहीं कार की कीमत 5 लाख है. इस तरह आरोपियों से गांजे सहित साढ़े 12 लाख से ज्यादा का सामान जब्त किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 369/21 धारा 20(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक