दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन अब तीन मई की तारीख के बाद भी जारी रहेगा। इसे किस तरह से आगे बढ़ाया जाएगा, ये सरकारें तय करने में जुटी हैं।
दरअसल, देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने साफ साफ कह दिया है कि वे 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद भी इसे जारी रखेंगे क्योंकि उनके राज्य में हालात बेहद खराब हैं। इन राज्यों के मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने जा रही वीडियो कांफ्रेंसिंग में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग करेंगे।
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का कहना है कि लॉकडाउन को केवल प्रभावित इलाकों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। वहीं करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्री साफ कर चुके हैं कि वे अपने राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाएंगे। इनमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल प्रमुख हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अपने राज्य में 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।
दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान और ओडिशा ने भी इसे आगे बढ़ाने का साफ संकेत दे दिया है। वहीं आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु ने इस बारे में केंद्र सरकार के आदेश का पालन करने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक अब ये प्रधानमंत्री को तय करना है कि वो खुद लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हैं या फिर सरकारों पर ये काम छोड़ते हैं।