भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता की कमान संभालने के महज कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों कोे बड़ी सौगात दे दी है. कमलनाथ ने किसाने के कर्ज माफी की फाइल में दस्तख्त कर दिये हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में किसानों के कर्ज माफी का रास्ता साफ हो गया है. फाइल में साइन के बाद प्रदेश में कर्ज माफी की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान किसानों की कर्ज माफी का दावा किया था. कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनने के 10 दिन के भीतर वह किसानों का ऋण माफ कर देगी. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में हर जिले में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने के साथ ही गौ शालाएं बनाने का भी फैसला लिया है.