अटल शुक्ला, सीधी। सीधी से बड़ी खबर सामने आई है। पत्रकार कनिष्क तिवारी और समाजसेवियों की न्यूड फोटो वायरल करने के मामले में दोषी पाए जाने पर एसपी ने कोतवाली टीआई मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया किया।

थाने के अंदर अर्धनग्न पत्रकार और समाजसेवीः कोतवाली थाने का मामला, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस महकमा में मचा हड़कंप

दरअसल, कोतवाली थाने के बंदी गृह का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल फोटो में यू-ट्यूबर पत्रकार और कुछ लोग अर्ध नग्न हालत में थाने के अंदर खड़े थे। वहीं दूसरे फोटो में बंदी गृह में अर्ध नग्न अवस्था में बैठे हुए थे। लोगों के बदन पर कपड़े के नाम पर सिर्फ अंडर गारमेंट था। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था।

इसे भी पढ़ेः इसे भी पढ़ेः सुहागरात के दिन दुल्हन ने ऐसा क्या कह दिया कि दूल्हा पहुंच गया कोर्ट, तीन साल बाद फैमली कोर्ट ने विवाह को शून्य घोषित किया, जानिए क्या है पूरा मामला

मामला शनिवार की देर शाम का है। यहां नीरज कुंडे की रिहाई को लेकर समाजसेवियों ने कोतवाली थाना के सामने धरना दिया था। यू-ट्यूबर पत्रकार कनिष्क तिवारी भी समाज सेवियों का समर्थन करते हुए धरना में शामिल था। इसी दौरान थाना प्रभारी और स्टाफ वहां आया और सभी को अंदर उठाकर ले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुए। वायरल फोटो में यू-ट्यूबर पत्रकार कनिष्क तिवारी और समाज सेवी अर्धनग्न हालात में खड़े थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus