प्रतीक चौहान. रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने आज का कोरोना बुलेटिन जारी कर दिया है. कोरोना मरीजों के आंकड़े आज भी 5 हजार से ज्यादा है. लेकिन प्रदेश में मौतों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना से प्रदेश में कुल 15 मौतें हुई है, जिसमें से 5 केवल राजधानी रायपुर की है. लेकिन मौतों की वजह जो सामने आई हैं, वह बेहद चौंकाने वाली है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते है कि मृतकों में एक मरीज 77 वर्ष ह्रदय रोग से पीड़ित था, इनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. लेकिन उक्त मरीज ने कोई भी वैक्सीन नहीं लिया था.
दूसरे मृतक 80 वर्षीय बुजुर्ग बीपी और हृदय रोग से पीड़ित थे, एनएच एमएमआई हॉस्पिटल में भर्ती थे. लेकिन उक्त मरीज ने भी एक भी वैक्सीन नहीं लिया था.
तीसरे मृतक एक 55 वर्षीय हैं. जिनको 2 वैक्सीन लग गई थी और बालकों हॉस्पिटल से ब्लड कैंसर का ईलाज करवा रहे थे.
चौथे मृतक 23 वर्षीय युवक है, उक्त मरीज को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी थी. उक्त मृतक ये राजिम का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उक्त मृतक ने गरियाबंद के भूतेश्वर मन्दिर में जाकर जहर खाया था. 18 जनवरी को गरियाबंद के हॉस्पिटल में इलाज चला और वहां ठीक न होने के बाद मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. 19 को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था और आज 20 को मरीज की मौत हो गई.
वहीं पांचवे मृतक की एक की ब्रेन की सर्जरी हुई थी और उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट था. ये 24 अक्टूबर से एनएच एमएमआई में एडमिट हुए थे. 17 जनवरी को फेफड़े में पानी भर गया फेफड़े के पानी को निकालने के लिए प्रोसीजर करना था, इसलिए डॉक्टर ने इनका RTPCR टेस्ट करवाया जिसमें ये पॉजिटिव आए तो घर वालों ने होम आइसोलेशन के लिए ले जाने की बात कर के ले गए और रास्ते में तबीयत बिगड़ी और सेमरिया के गौतम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इनकी मौत हो गई.
यानी स्पष्ट है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है. लेकिन इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करना हम सब के लिए अनिवार्य है, जिससे कोरोना की इस तीसरी लहर की चेन को भी ब्रेक किया जा सके.
कोरोना बुलेटिन जारी, जाने आज छत्तीसगढ़ में मिले कितने कोरोना मरीज…