नई दिल्ली.  खराब मौसम की वजह से रविवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई. वहीं, देर रात अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया है कि पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से सोमवार को यात्रा शुरू की जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से किसी भी नए जत्थे को गुफा के आधार शिविरों में जाने की अनुमति नहीं दी गई. एक दिन पहले छह हजार का जत्था रवाना हुआ था. वहीं, अमरनाथ गुफा मंदिर के पास आई बाढ़ में लापता 48 श्रद्धालुओं की तलाश में सेना, वायुसेना और एनडीआरएफ समेत अर्द्धसैनिक बलों के जवान रविवार को भी जुटे रहे. स्पेशल फोर्सेस की टीम लापता लोगों की तलाश में लगे हैं.

मनोज सिन्हा ने यात्रा आधार शिविर का जायजा लिया:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम में अमरनाथ यात्री आधार शिविर का रविवार को दौरा किया. इसके बाद सिन्हा ने कहा, हमें उम्मीद है कि पूरी यात्रा फिर से जल्द शुरू की जाएगी. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत भी की.

मार्ग बहाल करने में जुटी सेना :

सेना भारी मशीनरी का इस्तेमाल कर पवित्र गुफा तक के मार्ग को बहाल करने में जुटी है. अधिकारी ने कहा, सेना के इंजीनियर मलबे को हटाने और पवित्र गुफा के मार्ग को बहाल करने के लिए 24घंटे काम कर रहे हैं. हालांकि, खराब मौसम मार्ग को बहाल करने के प्रयासों में बाधा पैदा कर सकता है.