भिलाई. सेक्टर-10 गणेश पंडाल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. इनमें से एक युवक प्रसाद बांट रहा था. जबकि, दूसरा ट्रेलर के साथ ही चल रहा था. घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई सेक्टर-6 में पेट्रोल पंप के बगल में स्थित गणेश पंडाल का गणेश विजर्सन करने जा रहे थे. समिति के सदस्य डीजे की धुन में थिरक रहे थे.
समिति के सदस्य सेक्टर-10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक ग्लोब चौक से सेक्टर-9 चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने ट्रेलर में कार घुसा दी. इसकी चपेट में ट्रेलर में बैठकर प्रसाद बांट रहे शंकर आ गया.
शंकर सेक्टर-6 सड़क-37 का रहने वाला था. वहीं शंकर के साथ नीरज भी चपेट में आया. नीरज समेत अन्य 4 लोग इस घटना में घायल हुए. शंकर की मौत ऑन द स्पॉट हो गई. जबकि, घायल नीरज ने सुपेला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल है. इनमें से कुछ गंभीर अवस्था में है. इस दर्दनाक हादसे के बाद समिति व मोहल्लेवासियों ने सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे. जहां जमकर हंगामा हुआ. फिलहाल पुलिस के अधिकारियों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Guillain-Barre Syndrome: पुणे में गुइलेन-बैरी सिंड्रोम के 8 नए मामले ने बढ़ाई चिंता, कुल 67 मामले दर्ज, जानिए क्या है यह बीमारी और इसका बचाव
- CG BREAKING : पेड़ से टकराई बस, 25 से ज्यादा यात्री घायल
- कांप उठी देवभूमिः उत्तरकाशी और आसपास के इलाके में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, डर के मारे घर से बाहर निकले लोग
- कभी-कभी हिंसा जरूरी… RSS नेता भैयाजी जोशी ने छात्रों के सामने ऐसा क्यों कहा? बवाल मचना तय
- चेहरे पर मासूमियत रखकर… जेपी नड्डा का करारा प्रहार, कहा- राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने की प्रतियोगिता में फर्स्ट आएंगे केजरीवाल