रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखनऊ के प्रवास से पहले ही यूपी के अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है और कहा है कि लखनऊ के लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे) पर आगमन की अनुमति प्रदान न करें. इस पत्र में पंजाब के उप मुख्यमंत्री को भी अनुमति नहीं प्रदान करने की बात कही गई है.
इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?
उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है।
क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं?
अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/8kwEfpjYhp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 4, 2021
मुख्यंत्री भूपेश के इस ट्वीट के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने कहा है कि After trying to illegally stop Smt @priyankagandhi & Shri @DeependerSHooda from reaching Lakhimpur, now the UP Govt has issued orders not allowing Chhattisgarh Shri @bhupeshbaghel‘s flight to land in Lucknow. BJP is pretending as if UP is a totalitarian state under a dictator.
After trying to illegally stop Smt @priyankagandhi & Shri @DeependerSHooda from reaching Lakhimpur, now the UP Govt has issued orders not allowing Chhattisgarh Shri @bhupeshbaghel‘s flight to land in Lucknow.
BJP is pretending as if UP is a totalitarian state under a dictator.
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 4, 2021
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
उक्त दोनो ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार
प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2021