दिल्ली. शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईडी ने केजरीवाल की हिरासत बढ़ाए जाने को लेकर हाईकोर्ट से मांग की थी. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल का समय दिया है. हाईकोर्ट मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को करेगा.

बता दें कि ईडी ने केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की थी. केस की सुनवाई बुधवार सुबह शुरू हुई. सूत्रों की मानें तो ईडी के बाद अब सीबीआई भी केजरीवाल की कस्टडी की मांग करेगी. अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था.

जानकारी के अनुसार, केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत ने नोटिस जारी कर ईडी से जवाब मांगा है. केजरीवाल की अंतरिम राहत की गुहार पर एजेंसी को 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करना होगा. अदालत अब 3 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें