बलौदा बाजार. बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र से 2 दिन से लापता 14 वर्षीय बालक का शव आज महानदी के किनारे डोंगरीडीह में मिला है. शव बरामद होने के बाद से इलाके मं सनसनी मच गई है. नाबालिग की मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. नाबालिक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

बता दें, मृतक निरंजन घृतलहरे के परिजनों ने 2 दिन पहले ही उसकी गुमशूदगी की रिपोर्ट लवन थाना में दर्ज कराई थी. लेकिन उसके मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है और मामले में परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक