नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश कर दिया है. इस बजट में रेलवे के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े एलान किए हैं. इसमे बड़ी खास बात ये है कि देश में नई हाई स्पीड ट्रेन और नई तेजस ट्रेनों को चलाने का भी ऐलान किया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि PPP मॉडल से 4 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा रेलवे की जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे. रेलवे पटरियों के किनारे सोलर पावर ग्रिड बनाया जाएगा. इसके अलावा तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट जगहों को जोड़ा जाएगा.
इसके अलावा 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा. वहीं 150 प्राइवेट ट्रेनों को चलाया जाएगा. वहीं मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी. बता दें कि 21 सितंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया कि अब से रेल बजट को आम बजट में ही शामिल कर लिया जाए. यही कारण है कि 92 सालों से चली आ रही रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म हो गई और 1 फरवरी 2017 को भारत का पहला संयुक्त बजट पेश हुआ.
Budget 2020- भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : सीतारमण