जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर से पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में कोविड-19 बेकाबू होता जा रहा है. संसद से सुप्रीम कोर्ट तक कोरोना का कहर जारी है. संसद भवन में जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ. संसद में काम करने वाले 400 से ज्यादा कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है. उधर, सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित होने वाले जजों की संख्या भी तीन दिन में दो गुना हो गई है. खबर लिखे जाने तक चार जज कोविड पॉजिटिव हुए हैं. वहीं, रेल मंत्रालय में कोरोना बम फूटा है.
नए साल में रेल मंत्रालय में कोरोना बम फूट है. जनवरी के पहले हफ्ते में 127 रेल अधिकारी-कर्मचारी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें कार्यकारी निदेशक स्तर से लेकर मल्टी टास्क स्टाफ शामिल हैं. कोरोना पॉजिटिव होने वालों में बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान और इंस्पेक्टर शामिल हैं.
रेलवे बोर्ड ने एहतियातन बगैर दो टीका लगवाए सभी रेल कर्मियों पर रेल भवन (रेल मंत्रालय) में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही सभी निदेशायलों के प्रमुखों से अधीनस्थ कर्मियों को दो टीका लगवाने के निर्देश जारी किए हैं. रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए रेल अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची जारी की है. इसमें 7 जनवरी, 2022 (एक सप्ताह) तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए रेल अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम, पद, रेल भवन में कक्ष का नंबर, घर का पता, मोबाइल नंबर और रेल मंत्रालय में ड्यूटी के आखिरी दिन का उल्लेख है. मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव की रिपोर्ट सात जनवरी र्को आई है और संक्रमित हुए 95 फीसदी कर्मी सात जनवरी को रेल भवन में ड्यूटी पर आए हैं. इससे उनके कक्ष और उनसे मिलने आने वालों में कोरोना संक्रमण फैलने का पूरा खतरा है. ये कर्मचारी रेल भवन के ग्राउंउ फ्लोर, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम तल पर बैठते हैं. यानी रेल भवन में सभी फ्लोर में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अधिकांश कोरोना पॉजिटिव कर्मी दिल्ली में निवास करते हैं. इसके अलावा नोएडा, पलवल, मेरठ, गाजियाबाद, फरीदाबाद, दौसा (राजस्थान), महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ (हरियाणा) आदि शहरों में निवास करते हैं.
शनिवार को आए 20 हजार से ज्यादा मामले
देश की राजधानी में शनिवार को कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए और 11,869 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,143 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 19.6% हो गई है. वहीं, संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र तीसरी लहर में भी शीर्ष पर है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल ने शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. साथ ही ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खुलने को कहा. इसके बावजूद शनिवार को कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. इसको लेकर अभी भी आम आदमी पार्टी की सरकार चिंतित नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का कहना है कि रविवार को देखा जाएगा कि वीकेंड कर्फ्यू के बाद कोरोना के आँकड़ों में कितना बदलाव आता है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट हर दिन दो प्रतिशत के साथ बढ़ रहा है.