जशपुर. जिले के पंडरा पाठ चौकी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है. जहां आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. 2 अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक की मौत हुई है. वहीं 4 लोग घायल हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 2 मवेशी की भी मौत हुई है.

बता दें कि, खेड़ार निवासी 45 वर्षीय महिला के ऊपर खेत में काम कर लौटते समय बिजली की गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पंडरापाठ उप स्वास्थ्य केंद्र से महज 100 मीटर की दूरी पर गाज गिरने से 4 लोग चपेट में आ गए, जिसमें दो की हालत गम्भीर है और 2 खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. साथ ही इस दर्दनाक घटना में चुंदापाठ गांव के किसान के दो मवेशी भी गाज के चपेट में आ गए.

जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने बताया कि, जब मैं दौरे से लौट रही थी तब उनकी नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने हॉस्पिटल के कर्मचारियों को फोन लगाया, लेकिन सभी नदारद मिले. आनन-फानन में सभी को प्राथमिक उपचार देने के लिए ग्रामीणों की मदद से गोबर का लेप लगाया गया.