नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से करीब 10 बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं.
अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस खतरनाक बीमारी की वजह जानने के लिए डॉक्टरों के कई दल जांच कर रहे हैं. जिले के रामनगर ब्लॉक के कई गांवों में पिछले 15 दिन में बच्चों की मौत हुई हैं. इन बच्चों को बुखार, उल्टी और पेशाब में दिक्कतों की शिकायतें आ रही थी.
मौत की सूचना के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से विशेषज्ञों की टीम रामनगर पहुंच गई है. टीम रामनगर में पहुंची और सीधे कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों के साथ इस पूरे मामले की जानकारी ली है. यह टीम प्रभावित गांव में भी जाएगी और पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात करेगी. टीम ने रामनगर से पानी के सैंपल तथा दवाइयों के सैंपल लिए है.