संबलपुर. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ समेत हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर जारी बारिश से बांध का जलस्तर अपने सर्वाधिक लेवल 630 फीट पर पहुंच गया है. बांध के जलभंडार में बाढ़ का पानी भारी मात्रा में प्रवेश करने से शनिवार की शाम 5 बजे तक बांध के 14 स्लुइस गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में महानदी के तटीय और निचले इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जलभंडार में प्रवेश करते बाढ़ के पानी को देख माना जा रहा है कि बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए रात तक कुछ और गेट को खोला जा सकता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान बांध के ऊपरी मुहाने पर 05.67 मिमी और निचले मुहाने पर 02.04 मिमी बारिश हुई. बारिश का यही पानी जलभंडार में प्रवेश कर रहा है. बांध के जलभंडार का जलस्तर अपने सर्वाधिक लेवल 630 फीट पर है. ऐसे में जलस्तर को नियंत्रित रखने की खातिर बांध के गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है. शनिवार की शाम 5 बजे तक बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 2, 12, 618 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था. इतना ही पानी बांध के 14 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा था.
कान्स फेस्टिवल: कंगना रनौत की सेक्सी फोटो देख आप भी हो जाएंगे फिदा…