देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। IPS दीपम सेठ उत्तराखंड के नए DGP बनाए जाएंगे। 1995 बैच के IPS अधिकारी ADG दीपम सेठ अपनी प्रतिनियुक्ति बीच मे छोड़ वापस उत्तराखंड आ रहे है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस दीपम सेठ को मौजूदा कार्यकाल खत्म होने से पहले ही तात्कालिक प्रभाव से उत्तराखण्ड के लिए रिलीव कर दिया है। वह जनवरी 2025 से डीजीपी रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे।

यह भी पढ़े : केदारनाथ में कमल की जीत का जश्न: CM धामी को बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री बोले- जनता ने विकास और सुशासन को चुना

बता दें कि वर्तमान DGP के रिटायर्ड होने से 3 महीने पहले योग्य अफसरों के नाम पैनल upsc को भेजा गया था। जिसमें दीपम सेठ (आईपीएस: 1995: यूडी), डॉ पीवीके प्रसाद (आईपीएस: 1995: यूडी) और अमित सिन्हा (आईपीएस: 1997: यूडी) के नाम शामिल थे। कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का नाम इस सूची में शामिल नहीं था। अक्टूबर 2024 में यूपीएससी बोर्ड ने उत्तराखंड के गृह विभाग की ओर से डीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए भेजे गए सात नामों पर विचार किया था।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र , राज्य के फिल्म नीति की जमकर तारीफ, प्रदेश में शूटिंग लोकेशन की भरमार

1995 बैच के आइपीएस अफसर है दीपम सेठ

दीपम सेठ मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले है। दीपम सेठ 1995 बैच के आइपीएस अफसर हैं। अविभाजित उत्तर प्रदेश में वह एएसपी गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर रहने के साथ एसपी सिटी आगरा की कमान भी संभाल चुके हैं। वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद उन्हें उत्तराखंड का कैडर मिल गया। इसके बाद दीपम सेठ एसएसपी नैनीताल से लेकर अपर सचिव गृह, आइजी पीएसी, आइजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। बता दें वर्तमान में दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइटीबीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।