मनोज सिंह ठाकुर,होशंगाबाद। जिले के बालागंज रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा टल गया। क्रासिंग पर रेलवे फाटक तोड़कर जनरेटर लोड एक पिक-अप बीच ट्रैक पर जाकर पलट गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि हादसे की वजह से दो घंटे तक रेलवे ट्रेक पर दोनों दिशाओं की ट्रेनें बाधित रही। रेलवे अधिकारियों की टीम ने पलटी पिक-अप को अन्य वाहन की मदद से हटाया तब यातायात बहाल हुई।

जानकारी के अनुसार हादसा होशंगाबाद में शाम साढ़े 6 बजे बालागंज स्थिति रेलवे क्रासिंग की है, जहां जनरेटर लेकर जा रही पिक-अप रेलवे फाटक तोड़कर रेलवे ट्रैक के बीच में जाकर पलट गई और जनरेटर भी गिर गया। इससे रेलवे क्रासिंग पर लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रही। हालांकि इस हादसे से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Read More : MP BIG BREAKING: सीएम शिवराज का तोहफा, निगम मंडल में सिंधिया समर्थक समेत कई नेताओं की नियुक्ति, देखिए पूरी लिस्ट

हादसे की खबर मिलते ही रेलवे का रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ट्रेक्टर की मदद से पलटे वाहन को ट्रैक से बाहर निकाला। इसके बाद लोगों एवं रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान दोनों दिशाओं से कोई ट्रेन नहीं गुजरी।  रेलवे अधिकारियों ने मामले को जांच में लिया है। हादसा लापरवाही से हुई है या जानबूझकर फाटक तोड़ा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus