प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। UPPSC सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में नए सिरे से परीक्षा कराने के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सेवानिवृत्त आईएएस योगेश कुमार शुक्ल, प्रो. राम प्यारे, सेवानिवृत्त पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल को शामिल किया गया है। इस संबंध में आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने विज्ञप्ति जारी की।
इसे भी पढ़ें : ठंड पर भारी पड़ी आस्था : ठिठुरन के बाद भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, घाटों पर की गई विशेष व्यवस्था
आयोग के अनुसचिव ने बताया 22 और 23 दिसंबर को परीक्षा 3 पालियों में होने वाली थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद नई तिथि पर परीक्षा कराने की घोषणा की जाएगी। बता दें कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को कड़े निर्देश दिए थे। सीएम की पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक