मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखी जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा से सेंसेक्स ने पहली बार 45000 का आंकड़ा पार किया.
(जाने कौन है ये लड़की जिसके साथ कांग्रेस विधायक लगा रहे ठुमके) सुबह 10:50 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 380.68 अंक (0.85 फीसदी) ऊपर 45013.33 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.20 अंकों की तेजी (0.80 फीसदी) के साथ 13239.10 पर कारोबार कर रहा था. गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार, बॉन्ड और मुद्रा बाजार बंद थे. अगले कुछ महीने अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
वहीं बैंकिंग शेयर इस तेजी को लीड कर रहे हैं. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 271 अंकों की बढ़त है. ऑटो और मेटल शेयरों में भी भारी खरीदारी है. इसके अलावा बाजार में तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 178.93 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है.